SAIL executive and non executive recruitment सेल bokaro एग्जीक्यूटिव एंड नॉन

SAIL executive and non executive recruitment 2024 : सेल की इच्छा है कि वह एक एनर्जेटिक और  रिजल्ट देने वाला एक ऐसा  इंडिविजुअल चुने जो बोकारो स्टील प्लांट जॉब वेकन्सी और झारखंड ग्रुप का माइंस को  सम्हाले Sail Careers ने जिस  पोजिशन की भर्ती निकली है वह एग्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव कैडर  में कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्नीशियन का और सरवर का  है| 

SAIL executive and non executive recruitment

जो भी एलिजिबल अभ्यर्थी हैं जो दिए गए क्वालिफिकेशन रखते हैं और जिनके पास एक्सपीरियंस है जितना मेंशन किया गया है नोटिफिकेशन में, वह इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से सेल steel authority of india career की वेबसाइट में फॉर्म भर सकते हैं

इस sail रिक्रूटमेंट प्रोसेस में तीन स्टेप है जिसमें पहले रिटन टेस्ट होगा दूसरा स्किल का टेस्ट होगा जो संबंधित विषय में है और तीसरा इंटरव्यू होगा ।

sail india vacancy बोकारो स्टील प्लांट वैकेंसी की डिटेल

बोकारो की वैकेंसी डिटेल में विभिन्न प्रकार की वैकेंसी का उल्लेख है बोकारो सेल के अंदर आता है और झारखंड में है । इस sail company vacancy के विज्ञापन में जिस पद की जो एग्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव पद है, उसका उल्लेख है उनके नाम है । सीनियर कंसलटेंट, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन, माइनिंग फोरमैन , माइनिंग मेट और सर्वेयर है ।

टेबल


सेल रिक्रूटमेंट  एलिजिबिलिटी योग्यता 

जो भी अभ्यर्थी दिए गए अलग-अलग पदों में सेल के बोकारो प्लांट और झारखंड के माइंस में फॉर्म भरना चाहते हैं उन पदों से संबंधित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ इस प्रकार हैं ।

टेबल 




सेल एग्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन फीस 

अलग-अलग पोस्ट और अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से एप्लीकेशन फीस का विवरण नीचे दिया गया है

  • एग्जीक्यूटिव पोस्ट E1  से E4 तक जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹700 है जबकि एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए ₹200 है
  • ग्रेड S3 जो सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी है उनके लिए ₹500 फीस है जबकि एससी एसटी ओपीडी के लिए डेढ़ सौ रुपए है ।
  • ग्रेड  S1 जो सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग से है उनके लिए ₹300 फीस है और जो एससी एसटी पीडी डिपार्टमेंटल कैंडिडेट है उनके लिए ₹100 फीस है ।


सेल बोकारो स्टील प्लांट रिक्रूटमेंट सिलेक्शन प्रोसेस

सेल बोकारो स्टील प्लांट और झारखंड माइन्स में सिलेक्शन का जो प्रक्रिया है वह पोजीशन के हिसाब से अलग-अलग है जो एग्जीक्यूटिव केडर के पद है जैसे सीनियर कंसलटेंट और मेडिकल ऑफिसर इनका सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा जिसकी एक मिनिमम क्वालीफाई मार्क्स निर्धारित की गयी  है कैटेगरी के हिसाब से

 वहीं पर जो नॉन एग्जीक्यूटिव रोल के पद हैं जैसे असिस्टेंट मैनेजर ऑपरेटर टेक्नीशियन इन का सिलेक्शन एग्जाम ,जो कि कंप्यूटर बेस्ड होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे उसके बाद स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से उनका मेरिट निकल जाएगा| 

जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हुए हैं उनको ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजा जाएगा और उसमें यह बताया जाएगा कि उसको किस डेट और किस समय में इंटरव्यू में आना है । जो भी अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए सिलेक्ट हो जाएंगे उनको एक ट्रेनिंग से गुजरना होगा जो कि उनकी जॉब  से रिलेटेड होगा उसके बाद उनको कंफर्मेशन कर  पोस्ट दिया जाएगा


जो भी उनकी सैलरी होगी वह उनके ग्रेड  और पोस्ट के हिसाब से दी जाएगी जिसमें शामिल है बेसिक पे स्केल डेअरनेस  अलाउंस और जो भी अन्य बेनिफिट है

इन सब पदों के लिए जो एप्लीकेशन प्रोसीजर है वह ऑनलाइन के माध्यम से होगा जिसमें अपने  फार्म में अपना जरूरी जानकारी भरने के बाद उनकी स्कैन किया हुआ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा फिर उनसे जो निर्धारित फार्म की फीस  है उसे पेमेंट करना होगा तभी यह फॉर्म पूरी तरह भरा  हुआ कहलाएगा । और स्वीकार किया जायेगा विभाग द्वारा | 


सेल रिक्रूटमेंट  एप्लीकेशन प्रोसेस

  • सेल की बोकारो स्टील प्लांट और झारखंड की माइंस में जो पद निकला है उसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
  • सबसे पहले सेल की वेबसाइट पर जाना है फिर उसके सेल कैरियर क्षेत्र पे जाना है
  • अगर नए यूजर है तो वहां पर रजिस्टर करना है अगर नहीं है तो वहां लोगों पर जाना है और अपना यूजर नेम पासवर्ड से लॉगिन करना है
  • वहां जो फार्म खुलकर आएगा उसमें अपना पूरी जानकारी भरना है
  • पूरी जानकारी भरने के बाद स्कैन किया हुआ जो डॉक्यूमेंट है जैसे पासपोर्ट फोटो सिग्नेचर डिग्री से रिलेटेड डॉक्यूमेंट सभी सर्टिफिकेट को अपलोड करना है
  • अपलोड करने के बाद उसे चेक करना है कि सारे जानकारी सही भरी गई है कि नहीं और डॉक्यूमेंट सही तरीके से अपलोड है हुआ है कि नहीं अगर सब सही है तो आगे सबमिट करें और अगर नहीं हुआ है तो उसे सुधारने के लिए वापस जाएं ।
  • सब सही होने के बाद फार्म की जो फीस है उसे जमा करें जिसका मध्य ऑनलाइन होगा फिर सबमिट करें
  • पूरा भरा हुआ फार्म का और पेमेंट का प्रिंट लेकर अपने पास आगे की कार्यवाही के लिए रख ले जो आपके आगे के सिलेक्शन प्रोसेस में काम आएगा ।

सेल एग्जीक्यूटिव एंड नॉन  एग्जीक्यूटिव इंर्पोटेंट डेट्स

sailcareers रिक्रूटमेंट प्रोसेस के कुछ महत्वपूर्ण तारीख इस प्रकार है

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआती तिथि 16 अप्रैल 2024 है
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 7 में 2024 है


सेल एग्जीक्यूटिव एंड नॉन एग्जीक्यूटिव रिक्रूटमेंट  महत्वपूर्ण लिंक


अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तोह  लेख को शेयर जरूर करें | 

इसी तरह की और सम्बंधित पोस्ट देखने के लिए हमरे होमपेज से संपर्क करें | 




Please donot spam

और नया पुराने