UPSC ESIC Nursing officer recruitment 2024 apply online for 1930 post

UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 

वेकन्सी  Overview  

Name of Post: UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 

Date of Post: 7 March 2024

No. of  Post  : Apply online for the 1930 post UPSC Recruitment 2024

Short Information : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा एम्प्लोयी स्टेट इन्शुरन्स कारपोरेशन ने नोटिफिकेशन जारी किया है नर्सिंग अफसर के पद को भरने के लिए जो है 1930 पद । जो भी कैंडिडेट्स इस पद में जाने की इच्छा रखतें है वो जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और आवेदन को 7 मार्च से लेकर 27 मार्च के मध्य ऑनलाइन जमा कर लें ।

इस पोस्त के माध्यम से आपको UPSC ESIC Nursing Officer सभि प्रकार की जानकारी जैसे उम्र , योग्यता आदि के बारे मे जनने ओ मिलेग।

Application Fee (एप्लीकेशन फी) 

  •  फॉर्म को भरने के लिए जो फीस लगता है वह इस प्रकार है UR /OBC /EWS  25 /- रपये  और जो बाई केटेगरी जैसे SC ST PH Female इनको कोई भी शुल्क नहीं देना है | 
  •  इन सभी का भुक्तान करने का तरीका भी ऑनलाइन है हलाकि ऑफलाइन भी कर सकते है जिसका तिथि भी विज्ञापन में दिया हुआ है | 

Age Limit(ऐज  लिमिट)

  • 30 years for UR/EWS,
  • 33 years for OBC,
  • 35 years for SC/ST and
  • 40 years for PwBD
  • (Lower Age limit for all Categories is 18 Years) 


Important Dates(इम्पोर्टेन्ट डेट्स) 

  • फॉर्म भरने की शुरुवात : 7  March 2024 
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :27 मार्च 2024 शाम 6 बजे तक | 
  • फीस भरने की अंतिम तिथि 27  मार्च 
  • सुधार करने की अंतिम तिथि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक |  
  • पेन और पेपर से एग्जाम होने की तिथि 7 जुलाई 2024 
  • एडमिट कार्ड जारी होगी ठीक एग्जाम से पहली कृपया वेबसाइट चेक करते रहे हलाकि आपको मैसेज के द्वारा बताया जरर जायेगा | 

Vacancy Datails(वेकन्सी डिटेल्स )

केटेगरी वाइज पोस्ट की जानकारी इस प्रकार है'| जो की 1930 पोस्ट है | 
  • UR-892, 
  • EWS-193, 
  • OBC-446, 
  • SC-235, 
  • ST-164 
  • P wBD-168

Salary(कितना सैलरी मिलेगा) 

  • UPSC ESIC Nursing Officer 2024 की सैलरी  जानकारी  में केवल इतना ही बताया गया है की वह Level 7  के बराबर की सैलरी दी जाएगी | 

Qualification(योग्यता की जानकारी) 

आवश्यक योग्यताएँ:
  •  बी.एससी. (ऑनर्स) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से नर्सिंग में; या बीएससी में नियमित पाठ्यक्रम।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त से नर्सिंग विश्वविद्यालय या संस्थान; और
  •  नर्स या नर्स और दाई के रूप में पंजीकृत (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत)। मिड-वाइफ) राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ।
 या फिर 
  •  काउंसिल के पुनर्गठित बोर्ड से जनरल नर्सिंग मिड-वाइफरी में डिप्लोमा; और 
  •  नर्स या नर्स और दाई के रूप में पंजीकृत (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत)। दाई) राज्य नर्सिंग परिषद के साथ;
  • शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम पचास बिस्तर वाले अस्पताल में एक वर्ष का अनुभव


How to Apply(हाउ तो अप्लाई Online Form ) 

  • जिनका भी प्रोफाइल पहले से बना हुआ है UPSC  के वेबसाइट पे वे लोग लॉगिन करके फॉर्म भर सकते है लेकिन जिन लोगों का  प्रोफाइल  रजिस्टर नहीं है उनके लिए इन बातों को ध्यान से पढ़ें सबसे पहले OTR जिसे ओने टाइम रजिस्ट्रेशन कहतें है रजिस्टर करें उसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भर यह केवल एक बार ही करना है | 
  • लॉगिन करने बाद ADVT 52 /2024 को पढ़ने के बाद ापल्ली पर क्लिक कारण जिससे पार्ट १ का रजिस्ट्रेशन खुल जायेगा उसे पूरा ध्यान से भरें | 
  • फिर अपना डॉमेन्ट जो भी जरुरी है उससे अपलोड करें जो फोटो और सिघंटुरे है | 
  • फॉर्म का फीस उसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें 
  • फॉर्म का प्रिंट जरूर निकल कर अपने पास रखें | 

Important Links(इम्पोर्टेन्ट लिंक्स )

Apply Online website अप्लाई ऑनलाइन  UPSC ESIC Nursing officer recruitment 2024

Homepage होम पेज 



Please donot spam

और नया पुराने